अखंड रामायण पाठ समाप्त होने के बाद शुरू हुआ कार्यक्रम

इस ऐतिहासक अवसर पर मौजूद रहे तमाम लोग

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
नगर पंचायत कटघर लालगंज में शामिल रेतवा चंद्रभानपुर गांव में प्राचीन रटेश्वरनाथ मंदिर के पुजारी बाबा सूरदास जी की प्रतिमा गुरुवार को विधिविधान से स्थापित की गयी। बाबा सूरदास जी को आंख से दिखाई नहीं देता था, लेकिन वह मंदिर पर आने वालों को तत्काल पहचान लेते थे। यह मंदिर जमीन से करीब दस फूट ऊंचाई पर स्थित है। लेकिन सूरदास जी बगैर किसी सहारे के निचे उतरते थे, भोर में पोखरे में स्नान ध्यान करके ऊपर चले जाते थे। भगवान शंकर की शरण में निरंतर सेवा करने से वे जो भी कहते थे। वह सत्य होता था। इस बात का कयी लोग अभी भी साक्षात गवाह हैं। उनके ब्रह्मलीन होने के बाद श्रद्धालुओं ने उनकी प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प लिया था, जो गुरुवार को साकार हुआ। बुधवार को भगवान भोले नाथ की शरण में अखंड रामायण का पाठ आयोजित किया गया। दूसरे दिन गुरुवार को पाठ संपन्न होने के बाद विधिविधान से सूरदास जी की प्रतिमा स्थापित करके प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर सभासद राम अवतार चौहान, पूर्व प्रधान पवारू चौहान, ठेकदार लौटन चौहान, जवाहिर चौहान, धर्मराज चौहान, दरोगा चौहान, पल्टन सरोज, शिवराज चौहान सहित तमाम गांव और क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर गायक मंगल यादव, रमेश गोड़, संतोष भारती आदि गायकों ने एक से बढ़कर एक भक्ती गीत प्रस्तुत किए। लोग भक्ती रस में सराबोर होकर गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *