
मेला में जिलेबी छानते समय हुई धक्का मुक्की से असंतुलित हो गये थे लोग
बूढ़नपुर।
नगर पंचायत अतरौलिया में गुरुवार की शाम करीब पांच बजे चेहल्लुम जुलूस निकला था। मुस्लिम बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप मैदान में लगे मेले में जुलूस के पहुंचने पर भीड़ अत्यधिक होने से धक्का मुक्की होने लगी। इस दौरान सड़क के किनारे लगे जलेबी की दुकान में खौलते तेल में पांच लोग गिर कर झुलस गये। घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सभी को अस्पताल में भर्ती कराई। जहां इलाज चल रहा। हालत गंभीर बनी हुई है।
झुलसने वालो में अतरौलिया कस्बा निवासी शाहबाज, अतरौलिया कस्बा निवासी राजेन्द्र निषाद, साबिर,
कोयलसा गांव निवासी शमशाद, और पिन्टू निषाद शामिल है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। थानाध्यक्ष अतरौलिया ने बताया कि सभी घायलों का ईलाज चल रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
