दैनिक भारत न्यूज

आज़मगढ़।
बिंद्राबाजार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड महेशपुर (मोहम्मदपुर) के तत्वाधान में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार की दोपहर गंभीरपुर स्थित रामलीला मैदान में विराट हिंदू महासम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए शाम लगभग 6:00 पर गंभीरपुर तिराहे पर बांग्लादेश का पुतला फूंकने के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत प्रचारक सुरजीत सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल बाबा व संचालन कार्तिक मिश्रा ने किया।
विराट हिंदू सम्मेलन में आये मुख्य अतिथि ने सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता पर विशेष बल देते हुए कहा कि हिंदू कोई अलग-अलग वर्ग में नहीं है, बल्कि पूरा समाज एक है। हिंदुत्व की आत्मा जब तक जीवित रहेगा तब तक भारत सुरक्षित रहेगा। भारत की पहचान हिंदुत्व से है और भारत की संस्कृति ही है जो पूरे विश्व को अपना बताता है। सबका कल्याण चाहता है, जाति व्यवस्था पहले नहीं थी। भारत में जो जातियों में बांट कर तोड़ने के लिए यह प्रथा लाई गई। हिंदू समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए। संघ का यही लक्ष्य है की सभी लोग समान है। समाज में एकता आज की जरूरत है। भारत की संस्कृत में कोई छोटा बड़ा नहीं है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेंद्र सिंह सह विभाग संघ चालक, जिला प्रचारक संघ आलोक, सह खंड चालक लालगंज अखिलेश तिवारी, संजय आर्य, अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष मनीष मौर्य, कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता, राकेश सिंह, संरक्षक संदीप स्वर्णकार, कुंदन मिश्रा, शशिकान्त उपाध्याय, अनुज गुप्ता, विक्की गुप्ता, अंकित चतुर्वेदी, निशांत चौरसिया, गोपी गुप्ता समेत सैकड़ो स्वयंसेवक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *