
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बुधवार की देर शाम को 136 पुलिसकर्मियों का ट्रासफर कर दिया। इसमें ज्यादातर कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एक साथ की गयी इस कार्रवाई में सबसे ज्यादा स्टाफ मेहनाजपुर थाने को मिला है। यहां पर कुल 20 पुलिसवालों की तैनाती की गयी है। इसके बाद सरायमीर थाने पर 18, मुबारकपुर थाने पर 12, मेंहनगर में 5, बरदह और सिधारी थाना में 8, जबकि रौनापार, अतरौलिया थाना को एक-एक पुलिस की तैनाती हुई है।
बता दें कि ठंड बढ़ने के साथ ही आपराधिक घटनाएं तेज हो जाती हैं। ऐसे में थानों पर पर्याप्त स्टाफ न होने से गश्त आदि प्रभावित हो रहा था, इसके अलावा एक थाने पर जमे कुछ लोग मठाधीश भी हो गये थे।
