दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2024 घोषित कर दिया गया है। इस कठिन परीक्षा को पास करने वालों की सूची में आजमगढ़ के एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के बेटे सोहम शैलेंद्र का नाम भी शामिल है। सोहम के आईएएस बनने की सूचना पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
सोहम शैलेंद्र मूल रुप से जालौन जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता शैलेंद्र लाल वर्तमान समय में आजमगढ़ जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पद पर तैनात हैं। यूपीएससी परीक्षा परीणाम 2024 में सोहम शैलेंद्र को 235 वीं रैंक मिली है। सोहम 12 वीं क्लास तक की पढ़ाई नोएडा के डीपीएस स्कूल से साल 2017 में, ग्रेजुएशन दिल्ली के हिन्दू विश्वविद्यालय से साल 2020 में किया है। उन्हे 4 th attempt में यह सफलता मिली है। सोहम शैलेंद्र के दादा स्व. छोटेलाल भी उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस रह चुके हैं। जबकि पिता शैलेंद्र लाल मौजूदा समय में आजमगढ़ जिले में एसपी सिटी के पद पर तैनात हैं। सोहम के पिता शैलेंद्र लाल साल 2019 में एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोशन पाए। चार मार्च 2025 को उनका प्रमोशन करके सिनियर एडिशनल एसपी बनाते हुए कंधे पर एक और स्टार लग गया। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के प्रमोशन की खुमारी अभी परिवारवालों के सिर से उतर भी नहीं पाई कि बेटा सोहम शैलेंद्र आईएएस की परीक्षा पास करके घर वालों की खुशी को कई गुना बढ़ा दिया। सभी का सीना चौड़ा हो गया है। सोहम ने अपने पिता और दादा का रुतबे में चार चांद लगा दिया है।