
रिपोर्टः अरुण यादव
आजमगढ़।
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक पी.सी.जायसवाल ने माल ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने एवं माल यातायात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार को वाराणसी मंडल के फरिहां रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स साइडिंग तथा फरिहां स्टेशन पर ही अतिरिक्त गुड्स साइडिंग के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया तथा माल यातायात को और अधिक बढ़ाने की संभावना तलाशी गई।
बता दें कि आजमगढ़ स्टेशन पर माल यातायात के अत्यधिक दबाव से लोडिंग/अनलोडिंग में होने वाली असुविधा के कारण ही मऊ-शाहगंज रेल खण्ड पर स्थित फरिहां रेलवे स्टेशन पर गुड्स साइडिंग का प्रावधान किया गया था। जहाँ आजमगढ़ नगर एवं आसपास एरिया के व्यापारियों का माल उतरता है। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने माल ग्राहकों के साथ बैठक की तथा उनको होने वाली समस्या का निराकरण करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने माल साइडिंग में प्रकाश व्यवस्था में सुधार, व्यापारी कक्ष में अतिरिक्त चेयर, लेबर शेटर में अतिरिक्त वाटर टैप की व्यवस्था, हैण्डपम्प से पानी आपूर्ति में सुधार, सफाई व्यवस्था में सुधार एवं अन्य सुविधाओं हेतु निर्देश दिया।
प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक द्वारा माल साइडिंग के निरीक्षण के साथ ही फरिहां रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान बुकिंग काउंटर, यात्री सुविधा, सफाई व्यवस्था, स्टेशन संरक्षा, ट्रेन परिचालन व्यवस्था, प्लेटफार्म संख्या 1 के विस्तार के कार्य की प्रगति भी देखी गई। इस दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक, वाराणसी रमेश पाण्डेय, स्टेशन अधीक्षक फरिहां दीपक कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक , वाराणसी असित घोष, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/आजमगढ़ मिथिलेश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/गोरखपुर सौरभ कुमार और माल लिपिक अर्जुन मौर्य, जन संपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
