शादी में व्यवधान डालने पर प्रेमी के पिता ने रास्ते से हटवाया

पिता के साथ प्रेमी अश्वनी और उसके दोस्त ने दिया अंजाम

गला दबाकर हत्या किए, बोरे में भरकर लाश नदी में फेंक दिए थे

साल 2019 में घर से लापता हुई थी सोनम

रिपोर्टः आशीष तिवारी

आजमगढ़।
पूरा देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं फूलपुर कोतवाली ने कुछ अपने अंदाज में सेलिब्रेट किया। कोतवाल फूलपुर अनिल कुमार सिंह की टीम ने पुरानी घटना का धमाकेदार खुलासा कर दिया। इससे पुलिस की शान में बढ़ोत्तरी हुई है। साथ ही निर्मतापूर्वक मौत की नींद सुलाई गयी सोनम की आत्मा को भी जरूर शांति मिली होगी। जिसे निःस्वार्थ प्रेम के बदले भयानक मौत मिली थी। 15 अगस्त के दिन खुलासा होने पर सोनम के परिजनों का घाव ताजा हो गया। साथ ही उनके आंखों के समक्ष पुराने मंजर की याद ताजा हो गयी। हालांकि पुलिस के इस प्रयास से अभागी सोनम की आत्मा को जरूर थोड़ी शांति मिलेगी।

क्या था पूरा मामलाः
पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि चार सितंबर 2019 को वादी मुकदमा रामचन्द्र गौतम (प्रधान) पुत्र केदारनाथ साकिन कोल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि नदी के किनारे नारा पार शिव मन्दिर के पास बोरे में एक शव पडा हुआ है। जिसका पैर बोरे से बाहर है। जिसे जानवर खींच रहे हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी। विवेचना तात्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ द्वारा की जा रही थी। दौरान विवेचना अज्ञात शव की शिनाख्त न होने के उपरान्त अन्तिम रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित कर विवेचना समाप्त की जा चुकी थी ।

इस प्रकार पुनः शुरू हुई जांचः
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के मुताबिक
11 सितंबर 2019 को वादी हरिकेश पुत्र रामधारी साकिन ऊदपुर थाना फूलपुर द्वारा लिखित सूचना दिया गया था कि वादी की पुत्री सोनम कुमारी उम्र 28 , 25 अगस्त 2019 को अपने घर से वाराणसी जाने के लिए निकली थी, लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है और उसका मोबाइल बन्द बता रहा है, जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर में गुमशुदगी दर्ज की गयी।

पिता ने दो युवकों पर केस दर्ज करायाः
एसपी के मुताबिक 23 जुलाई 2023 को इस मामले में वादी मुकदमा द्वारा लिखित सूचना दिया गया कि मेरी पुत्री को अभियुक्तों अश्विनी पुत्र बनारसी साकिन कोलपुर कुशहा थाना सरायमीर व सचिन पुत्र रामसेवक साकिन मुड़ियार थाना फूलपुर ने शादी का झांसा देकर भगा ले गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर में केस दर्ज की गयी। मामले की जांच उप निरीक्षक जयप्रकाश पांडेय को सौंपी गयी।

डीएनए रिपोर्ट देख चौंक गयी पुलिसः
पुलिस के मुताबिक 23 जुलाई 2023 और 25 अगस्त 2019 को शहर कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर युवती के शव और केस दर्ज कराने वाले का डीएनए टेस्ट कराया गया तो पता चला की इसी की बेटी है। उसका नाम सोनम है। उसके माता पिता हरिकेश व उसकी पत्नी इन्द्रावती देवी हैं।

अब ऊंट आए पहाड़ के नीचेः
डीएनए रिपोर्ट सहित अन्य वैज्ञानिक परीक्षणों से संतुष्ट होने के बाद पुलिस नामजद अश्विनी पुत्र बनारसी और सचिन पुत्र रामसेवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के आगे आरोपी टूट गये और पूरा वृत्तांत सुना दिए।

मारने के बाद उसे कार से कुचले थेः
अभियुक्त अश्वनी ने बताया कि सोनम की मौसी मेरे यहाँ ब्याही हैं। जिससे मेरा इनके यहाँ आना जाना था। सन 2013 में मेरा सम्बन्ध सोनम से हो गया और हम दोनों का अफेयर चलता रहा। परिवारिक रिश्तेदार होने के कारण किसी को कोई शक नहीं हुआ। इसी बीच वर्ष 2019 में मेरी शादी कहीं और तय हो गयी, तो सोनम व उसकी माँ शादी में बाधा डालने लगीं और शादी तोड़ने की धमकी देने लगीं। इस पर मेरे पिता ने सोनम को रास्ते से हटाने के लिए कहा। तब मैं, पिताजी और सचिन ने मिलकर योजना बनाया और इसी क्रम में मै मुम्बई चला गया।

हत्या से पहले किए थे मायानगरी का भ्रमणः
आरोपी सोनम की हत्या से पहले मायाबी नगरी मुंबई गया। पुलिस के मुताबिक 20 अगस्त 2019 को अश्वनी आजमगढ़ आया और अपने बहनोयी के लड़के नवीन जो कांशी राम आवास आजमगढ़ में भाड़े पर रहते थे। उनसे चाभी ले लिया और सोनम को व्हाटसप काल करके बुलाया और साथ ही अपने दोस्त सचिन से सोनम के फोन पर लोकेशन लेने को कहा था वह लोकेशन लेता रहा।

सीने पर चढ़कर दबा दिए थे गलाः
आरोपी ने बताया 29 अगस्त 2019 को रात्रि में जब सोनम लेटी थी तो उसके शरीर पर चढ़कर गला दबाकर उसे मार दिया गया और योजना के मुताबिक सचिन को व्हाटसप काल कर गाडी महेन्द्रा XUV UP60 S0777 को मगाया गया, जिसमें मेरे पिता भी बैठकर आये तब तक मैं बाडी को कमरे में पड़े बोरे में पैर बांधकर तकिया समेत भर दिया और लगभग 11 -12 बजे रात में मै, सचिन व पिता जी बोरे में भरी डेडबाडी को गाडी में रखकर डोडोपुर पुल से टोंस नदी में फेक दिये थे। उसके बाद हम तीनों लोग अपृह्यता सोनम का मोबाइल लेकर झांसा देने के लिए वाराणसी चले गये उसके बाद नदेसर के पास मोबाइल कूचकर तोड़कर सिम तोड़कर फेंक दिया। वापस घर आया और सुबह फिर मुम्बई चला गया। जिससे कोई जान न पाये कि हम आये थे।

आरोपियों के पास से बरामद हुए सामानः
पुलिस आरोपियों के पास से

  1. मृतका का पायल एक जोड़ी
  2. अंगुठी सोने की एक अदद
  3. लाल रंग का बैग
  4. घटना में प्रयुक्त गाडी XUV UP 60 S 0777
    बरामद कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *