दैनिक भारत न्यूज

बूढ़नपुर।
स्थानिय तहसील क्षेत्र के गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में उत्तर प्रदेश शासन के योजना के अंतर्गत b.a. तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह रहे।
गांधी शताब्दी स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा में 554 छात्रों को उत्तर प्रदेश शासन के योजना के अंतर्गत b.a. तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस हाईटेक युग में बच्चों को टेक्निकल शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। छात्रों के स्किल डेवलपमेंट के लिए स्मार्टफोन जरूरी है। इसके जरिए छात्र नई-नई तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ आज के परिवेश की चुनौतियों से लड़ने के लिए सशक्त बनेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर स्वास्तिक सिंह ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी इस स्मार्टफोन के जरिए ऑनलाइन क्लासेस से जुड़कर के अपने भविष्य को संवारने का काम करेंगे। महाविद्यालय के अनुशासन अधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह ने छात्रों को संस्कार एवं अनुशासन की शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने कहा संस्कार विहीन व्यक्ति कितना भी ज्ञानवान हो वह पशु के समान होता है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ धीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 554 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया गया है। अभी जो भी वंचित छात्र है उन्हें भी उन्हें भी स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर रमेश पांडेय, डॉक्टर दयाराम यादव, डॉ धीरेंद्र , डॉक्टर पूरंजय, डॉक्टर मदन मोहन, दुष्यंत पांडेय, साजन सिंह दिनेश पांडेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *