
समाज कल्याण विभाग कानपुर में रोज गुंज रहा मामला
लखनऊ।
कानपुर जिले के करीब 200 वृद्धों को कागजों में तीन वर्ष पहले मृत घोषित कर दिया गया, जबकि हकीकत में वो अभी जिंदा है। लंबे समय के बाद भी जब वृद्धों को पेंशन का लाभ नहीं मिला तो भटकते हुए समाज कल्याण विभाग पहुंचने लगे। सरकारी दफ्तर में पहुंचने के बाद सभी को इस बात की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गयी। हलाकान कानपुर प्रशासन पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इस मामले में जिस किसी की लापरवाही उजागर होगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।
