
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद अब प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में 22 जनवरी को उत्सव मनाने को लेकर तैयारियां हो रही हैं। सभी लोगों में उत्साह है। इसीक्रम में सिख समाज के लोग कैसे पीछे रह सकता है। शनिवार को आजमगढ़ के सिख समाज के लोगों ने शहर के पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद, चौक समेत कई इलाकों में घर-घर और दुकान दुकान पर गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से लोगों को दीपक, बत्ती और तेल का वितरण किया गया। लोगों ने निवेदन किया कि जिस प्रकार से भगवान श्री राम के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। उससे सिख समाज बहुत ही प्रसन्न है। सिख समाज पिछले कुछ माह से गुरु नानक जयंती समेत सिख समाज के अन्य पर्व को नहीं मना रहा है। इन लोगों का आरोप है कि शहर के विट्ठल घाट स्थित गुरुद्वारा की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है।प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। लेकिन मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्री राम के उत्सव को देखते हुए सिख समाज के लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और उत्सव मनाने में जुट गये हैं। इस अवसर पर गुरुद्वारा के सेवादार गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
