
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
नव वर्ष के उल्लास के बीच मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के इटैली बाजार के पास लाठी डंडा से पीटकर एक दुकानदार की हत्या कर दी गयी। घटना की सूचना पर एसपी डा. अनिल कुमार फोर्स के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किए।
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर नेवादा गांव निवासी अखिलेश सोनकर (25) पुत्र संतोष सोनकर की इटैली बाजार में फास्ट फूड की दुकान है। बुधवार की देर रात वह अपने दोस्त संदीप के साथ इटैली बाजार गया हुआ था। वापस लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडा से हमलाकर दिया। अखिलेश के सिर पर जोरदार प्रहार होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद वह अपने साथी संदीप से बाइक तेज चलाकर वहां से निकलने को कहा, लेकिन चोट अधिक होने से रक्तस्राव हो रहा था, जिससे अखिलेश सड़क पर गिर पड़ा। जबकि संदीप बाइक लेकर सीधे अखिलेश के घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में अखिलेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।हायर सेंटर पहुंचने पर डॉक्टर ने अखिलेश सोनकर को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने 12 घंटे के भीतर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और सीओ लालगंज भूपेश कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे। और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि करीब आठ महीने पहले उधारी के पैसे को लेकर अखिलेश सोनकर का जौनपुर के रहने वाले तीन युवकों से विवाद हुआ था। मृतक के भाई आमले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।
