साल 1990 से प्रतिदिन कापी में लिख रहीं सीताराम
अब तक ढाई करोड़ से अधिक बार लिख चुकीं हैं सीताराम
सभी कापियां श्रीराम मंदिर में सुरक्षित रखी जाएंगी
अलीगढ़।
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है। अगले वर्ष बनकर तैयार हो जाएगा। इस मंदिर को बनाने के लिए लोग जहां अलग अलग ढंग से प्रार्थना कर रहे थे। इसीक्रम में आलीगढ़ की रहने वाली शशि गौड़ हैं। जो साल 1990 से कापी पर सीताराम लिख रही हैं। अब तक करीब ढाई करोड़ से अधिक बार लिख चुकी हैं। सभी कापियां श्री राम मंदिर में सुरक्षित रखी जाएंगी।
इस मंदिर के निर्माण के लिए अलीगढ़ की शशि गौड़ बीते करीब 30 साल से अनोखी तपस्या कर रही हैं। यह तपस्या है प्रतिदिन कॉपी में सीताराम लिखना। 1990 के दशक में महंत नृत्य गोपाल से प्रेरणा लेकर वह अब तक करीब ढाई करोड़ बार सीताराम कॉपी में लिख चुकी हैं। ये सभी कॉपियां अयोध्या मंदिर में संचालित राम नाम बैंक में जमा होती हैं। राम मंदिर निर्माण पूरा होने पर यह सभी कॉपियां गर्भगृह में रखी जाएंगी। आईटीआई रोड निवासी शशी गौड़ घरेलू गृहणी हैं। उनके पति सतीश गौड़ एक्सपोर्टर हैं।
अलीगढ़ में जब भी महंत नृत्य गोपाल दास आते हैं तो इनके आवास पर ही प्रवास करते हैं। सतीश गौड़ ने बताया कि 1990 के समय की बात थी जब महंत नृत्य गोपाल दास प्रवास पर आए हुए थे। तब पूरे परिवार ने उनसे दीक्षा ली थी। पत्नी शशी ने महंत जी से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर कब बनेगा। इस पर महंतजी ने कहा था कि राम-राम, सीता-राम जपते रहो, जल्द मंदिर बन जाएगा। इसके बाद से ही पत्नी के द्वारा कॉपी में सीता-राम, सीता-राम लिखना शुरू कर दिया।
अब 70 साल की उम्र में भी यह तपस्या जारी है। एक कॉपी में 29312 बार भगवान का नाम वह लिखती हैं। 30 साल की अपनी तपस्या में वह 850 कॉपियां लिख चुकी हैं। यह सभी कॉपियां अयोध्या राम मंदिर में वर्षों से संचालित राम नाम बैंक में जमा हैं। इस बैंक में देशभर से लोग इस तरह से सीता-राम लिखी कॉपियां लाकर जमा करते हैं।
मंदिर निर्माण के शिलापूजन में हुए थे शामिल
अयोध्या में जब भगवान राम मंदिर के निर्माण की नींव रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलापूजन किया था तो अलीगढ़ से सतीश गौड़ व उनका परिवार भी इस कार्यक्रम में शामिल हुआ था। उनके द्वारा पीएम, सीएम व महंत नृत्य गोपाल दास को अलीगढ़ में ब्रास से तैयार राम दरबार की मूर्ति भी भेंट की थी। शशि गौड़ का परिवार प्रत्येक माह 10 दिन के प्रवास के लिए अयोध्या जाता है। जहां वह महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम में रुकते हैं।
शशि गौड़ कहती हैं कि यह सब प्रभु की माया है। उनके द्वारा ही यह पुण्य कार्य कराया जा रहा है। प्रतिदिन एक से दो घंटे का समय इस कार्य के लिए निकाल लेती हूं।