दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गांव में महज एक बीघा जमीन के लिए एक साथ कई महत्वपूर्ण रिश्तों का निर्मम ढंग से कत्ल कर दिया गया। पुलिस बड़ी मशक्कत के बाद शुक्रवार को घटना का पर्दाफास करते हुए हत्यारोपी पत्नी, बेटा, बहू सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल के मुताबिक रानी की सराय थाना क्षेत्र के चकसेठवल गांव निवासी मणिलाल यादव की पत्नी चंद्रकला देवी ने 26 नवंबर 2024 को रानी की सराय थाने में तहरीर दी। जिसमें आरोप था कि उनके पति को शराब पीने की लत थी। नशे की लत पूरी करने के लिए वह पुश्तैनी जमीन बेचते थे। जिसको लेकर कई लोगों से रंजिश चलती है। जिसको लेकर किसी ने उसके पति की चाकू मारकर हत्या कर दिया।
एसपी सिटी ने बताया रानी की सराय थाने में केस दर्ज कराई गयी। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को सौंपी गयी। पुलिस तमाम प्रकार की जांच और साक्ष्य सबूतों को इकट्ठा करने के बाद शुक्रवार को हत्या के मामले में पुलिस मृत मणिलाल यादव की पत्नी चंद्रकला देवी, बेटा रवि यादव, बहू चंदना यादव और मणिलाल के साले सुभाष यादव पुत्र लालचंद को चकसेठवल से गिरफ्तार कर ली। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर ली। चारो आरोपी जेल भेजवा दिए गये।
00000
बेटा, बहू पकड़े थे हाथ, पैर और साले ने काटा था गर्दन
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ में बताया कि मृत मणिलाल अपने पैत्रिक सम्पत्ति को बेचकर शराब पीता और पिलाता था। रुपये अपने ऊपर खर्च करता था। जिसको लेकर घर में रोज झगड़ा हो रहा था। ऐसे में चंद्रकला जमीन अपने नाम करने की बात कही, लेकिन मणिलाल नहीं तैयार हुआ। मणिलाल के बार बार की हरकत से तंग आकर परिवार के लोग मणिलाल की हत्याकर एक बीघा जमीन को बचाने की योजना बनाए और 25 नवंबर 2024 की रात करीब ढाई बजे एक राय होकर हत्या की नियत से अपने नये घर पहुंचे। जहां मणिलाल सो रहा था। सोते समय ही साला सुबाष मणिलाल के ऊपर चढ़कर उसका मुंह दबा दिया। जबकि बहू चन्दना व पत्नी चन्द्रकला द्वारा एक एक पैर को पकडा गया और पुत्र रवि द्वारा दोनों हाथ पकड़ लिए। इस दौरान मणिलाल बेहोश हो गया। उसके बेहोशी हाल में साला सुभाष अपने जीजा का चाकू से गर्दन रेंतकर मौत के घाट उतार दिए। मणिलाल की हत्या को अलग रुप देने की योजना के तहत पत्नी ने रंजिशन मणिलाल की हत्या करने की तहरीर दी। लेकिन पुलिस की जांच में रहस्य से पर्दा उठ गया और सभी गुनहगार गिरफ्तार कर लिए गये।