डाक्टर, कर्मचारियों के ड्रेस कोड में न पाए जाने पर दी कार्रवाई की चेतावनी
एसडीएम से इस प्रयास की क्षेत्र की जनता कर रही सराहना
मेहनगर।
स्वच्छ भारत मिशन की सच्चाई व अतिक्रमण हटाए जाने के लिए लगातार कस्बे में एसडीएम संत रंजन के औचक निरीक्षण से अफरा तफरी का माहौल रहा। इस दौरान कस्बे के मुख्य बाजार के सड़क की पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया। जिससे कस्बे में आवागमन बहाल हुआ। सड़क की पटरी पर लगे ठेला खुमचा वाले दुकानदारों को अपनी दुकान पटरी से हटाकर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एसडीएम ने नगर पंचायत के बरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में नालियां साफ हों , गंदे पानी में दवा का छिड़काव बराबर हो। नगर में फागिंग का छिड़काव करते रहें। इसी के साथ एसडीएम ने सफ़ाई कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए निर्देश दिया। कस्बे में एसडीएम के इस पहल से कस्बावासियों में चर्चा का विषय बना रहा। वार्डों की सफाई में तत्परता दिखाते हुए कूड़ा उठाने और कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में नियमित गिराए जाने आदेश दिया। इसी क्रम में एसडीएम संत रंजन ने सीएससी का भी औचक निरीक्षण किया। जहां नोटिस बोर्ड में डॉ का नाम लिखा पाया गया। स्वास्थ्य केंद्र के अंदर साफ सफाई कम पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए सही करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी वृजेश को हिदायद दिया कि स्वास्थ्य केंद्र के अंदर डॉ व कर्मचारी ड्रेस कोड में रहे दुबारा जांच करने पर नहीं मिले तो सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा। श्री रंजन ने कहा कि शासन मंशा के अनुसार कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।