
लालगंज बाजार से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे गोमाडीह निवासी अधेड़
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
लालगंज।
आजमगढ़ वाराणसी मुख्य मार्ग पर देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर तिराहे के समीप शुक्रवार की दोपहर अनुबंधित बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृत संतोष राय (47) पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र राय थे। वह गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कटघर गोमाडीह के निवासी थे। शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे घर से लालगंज दवा के लिए आए थे। दवा लेकर ज्यों ही मसीरपुर तिराहे के समीप अपनी स्कूटी से पहुंचे, तभी आजमगढ़ की तरफ से आई हुई तेज रफ्तार अनुबंधित रोडवेज बस की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संतोष राय की मौत के कारण सड़क के किनारे बहाए जाने वाला नाली का गन्दा पानी है। संतोष राय लालगंज से अपने घर गोमाडीह जा रहे थे कि सड़क के किनारे बह रहे गंदे नाली के पानी में उनकी स्कूटी स्लिप कर गई जिससे वह सड़क पर गिर गए और आजमगढ़ की तरफ से आई हुई तेज रफ्तार बस के चपेट में आने से ही घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। स्थानिय लोगों ने यह भी कहा कि टाउन एरिया चैन की बंसी बजा रहा है। यहां आए दिन गन्दे पानी का बहाव की समस्या मसीरपुर में बनी हुई है। परंतु शासन और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। संतोष राय घर पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। उनके दो पुत्र आदर्श 12 वर्ष एवं उत्कर्ष 5 वर्ष हैं। पत्नी संध्या राय का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी लालगंज देवेंद्रनाथ दूबे मौके पर पहुंचे। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।
