
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने अधिकारियों और कर्मचारियों से व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं की जानकारी ली और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
सम्मेलन के दौरान एसपी ने उपस्थित रिक्रूट महिला आरक्षियों को आमजन के साथ शिष्टाचार बनाए रखने और किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली आमजन की सुरक्षा और विश्वास पर आधारित होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक आजमगढ़ सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
