दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
शहर कोतवाली के ठीक सामने स्थित बड़ा गणेश मंदिर के पास बुधवार की दोपहर बाइक सवार बदमाश व्यापारी से 3.92 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। दिन दहाड़े हुई लूट से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना से हलाकान पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना भारी भरकम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। एसपी ने टीम गठित करके जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया है। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फूटेज खंगाल रही है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कटरा मुहल्ला निवासी चंदन अग्रवाल दोना, पत्तल का कारोबार करते हैं। वह बुधवार की दोपहर को 3.92 लाख रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे। चंदन के मुताबिक वह अपनी बाइक लेकर जैसे ही बड़ा गणेश मंदिर के पास पहुंचे कि पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और चंदन की बाइक रोकवा लिए। बदमाश चंदन को भयभीत करके उनके पास से 3.92 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। मौका मुआयना करके लौट गयी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही कि इनके पास इतनी बड़ी रकम आई। पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना के खुलासे में जुट गयी है। उधर शहर में कोतवाली के ठीक सामने दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से लोगों में दहशत और भय का माहौल उत्पन्न हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *