सरायमीर थाना क्षेत्र का रहने वाला है गिरफ्तार अपराधी

सरायमीर, फूलपुर, दीदारगंज आदि क्षेत्र में देता है घटनाओं को अंजाम

रिपोर्टः पिंटू यादव

आजमगढ़।
पुलिस की आंख में धूल झोंककर काफी दिनों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को दीदारगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को गिरफ्तार किए गये बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार बदमाश पेशेवर अपराधी है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश
धर्मबीर उर्फ नखड़ू सोनकर पुत्र महेन्द्र सोनकर है। वह सरायमीर थाना क्षेत्र के पूनापोखर गांव का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष दीदारगंज अनिल कुमार सिंह हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि गैगेस्टर का अपराधी धर्मवीर उर्फ नखड़ू भागने की फिराक में सड़क के किनारे महुआरा नहर पुलिया पर खड़ा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम के महुवारा नहर पुलिया के पास पहुंचते ही नहर पुलिया पर बैठा हुआ व्यक्ति भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर उसे पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्ति की पहचान धर्मबीर उर्फ नखडू सोनकर के रूप में हुयी। तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से एक तमंन्चा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ हुआ। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पेशेवर अपराधी है। वह दीदारगंज, सरायमीर फूलपुर आदि थाना क्षेत्र में घूमकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। वह आपराधिक गिरोह का सक्रिय सदस्य था। उसके नाम का क्षेत्र के लोगों में भय और दहशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *