छह बदमाशों पर 25 25 हजार और छह बदमाशों पर 15 15 हजार का इनाम

संबंधित थानों की रिपोर्ट के आधार पर एसपी द्वारा की गयी कार्रवाई

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
विभिन्न थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहे 12 अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को इनाम घोषित किया है। इनमें छह अपराधियों पर 25 25 हजार रुपये और छह अपराधियों पर 15 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। संबंधित थाने की पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गयी। जिन अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है। वे सभी गैंगेस्टर एक्ट/हत्या आदि के मुकदमे में फरार चल रहे हैं। यह सभी थाना कोतवाली, मुबारकपुर, मेहनाजपुर, फूलपुर, दीदागंज क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इन अपराधियों पर घोषित किया गया 25 हजार का इनामः
थाना कोतवाली में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त 1. राकेश मल्लाह उर्फ गुड्डू साहनी पुत्र रामचरण साहनी निवासी राहुल नगर मड़या,

  1. रवि निषाद पुत्र स्व. नन्हू निषाद निवासी राहुल नगर मड़या थाना कोतवाली के विरुध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। दोनों अभियुक्त द्वारा नकबजनी, चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना फूलपुर से गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे अभियुक्त रमेश यादव पुत्र रासकल यादव निवासी अमरेथू थाना फूलपुर के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ अपराध कारित करता है। इसी तरह से थाना दीदारगंज में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त श्याम बचन उर्फ अन्तू पुत्र रामश्री निवासी आरार थाना गम्भीरपुर के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त अपने गिरोह के साथ चोरी, हत्या का प्रयास व अवैध असलहा रखना जैसे जघन्य अपराध कारित करता है। इसी तरह से थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ पर पंजीकृत हत्या सहित अन्य धाराओं में अभियुक्त योगेश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी रामपुर जमीन पाल्हन थाना मेंहनाजपुर 2. अभियुक्त सुधीर यादव दयाराम यादव निवासी भद्रसेन थाना सादात जनपद गाजीपुर के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ हत्या लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, अवैध असलहा रखना, जैसे जघन्य अपराध कारित किया जाता है।

इन बदमाशों पर घोषित हुआ 15 15 हजार का इनाम
थाना मुबारकपुर में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों 1-मो. सलीम नट पुत्र मो. जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, 2- मो. अली पुत्र जलील अहमद निवासी मोहम्मदपुर बाबूपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ, 3- संदीप गुप्ता उर्फ आशीष गुप्ता पुत्र पकडू गुप्ता उर्फ श्यामनरायण गुप्ता निवासी करीमाबाद(मोहम्मदपुर बाबूपुर) थाना कोपागंज जनपद मऊ के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपने गिरोह के साथ मिलकर चोरी, नकबजनी, गोवध, अवैध असलहा रखना जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते है। इसी क्रम में थाना फूलपुर में गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तो 1. कलीम पुत्र जहीर निवासी मुडियार थाना फूलपुर , 2. तबरेज पुत्र हाफिज उर्फ जहुर निवासी मुड़ियार के विरुद्ध करीब दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ हत्या का प्रयास, लूट, धोखाध़ी, अपहरण,चोरी, नकबजनी, अवैध असलहा रखने जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते हैं। इसी क्रम में थाना फूलपुर में पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट में वांछित/फरार चल रहे अभियुक्त अनीस पुत्र रोजन निवासी नौहरा थाना दीदारगंज के विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपने गिरोह के साथ गोवध जैसे जघन्य अपराध कारित किये जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *