
लालगंज के खनियरा गांव स्थित स्कूल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बड़े पैमाने पर भाजपा नेता और स्कूल के छात्र रहे मौजूद
लालगंज।
आजादी के अमृत महोत्सव में
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे 8 सितंबर से 13 सितंबर तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत सोमवार की दोपहर करीब दो बजे जी.डी मेमोरियल खनियरा में रजनीकांत त्रिपाठी मण्डल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी मण्डल लालगंज के नेतृत्व में पंच प्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय परिवार के साथ देश की एकता अखंडता सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अभियान के मंडल प्रवासी ओम प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अभियान मण्डल संयोजक आदर्श कुमार राय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक जयशंकर सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष विशाल राय, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र राय, मंडल मंत्री तेज बहादुर यादव, जयशंकर सिंह ,प्रवीण मिश्रा ,धर्मराज सिंह सहित इत्यादि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
