
संस्कृति विभाग में पंजीकृत भजन गायक कलाकारों ने बांधा समा
एडीएम प्रशासन और डीपीआरओ भ्रमण कर लेते रहे जायजा
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शनिवार को महर्षि बाल्मीकि जयन्ती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मन्दिरों आदि पर बाल्मीकि रामायण का पाठ एवं भजन-कीर्तन किया गया।
इस दौरान संस्कृति विभाग में पंजीकृत गायक आदर्श मिश्रा द्वारा भंवरनाथ मंदिर पर, आलोक कुमार मिश्रा द्वारा बैकुंठ द्वार राम जानकी मंदिर ब्रह्मस्थान पर, विजय तिवारी द्वारा राम जानकी मंदिर बिलरिया की चुंगी पर, उदय शंकर मिश्रा द्वारा हनुमान मंदिर हरिहरपुर पर, श्याम कुंवर यादव द्वारा हनुमान मंदिर खरैलिया भाला, रौनापार पर बाल्मीकि रामायण पाठ एवं भजन-कीर्तन किया गया। इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नगर निकायों एवं सभी विकास खण्ड मुख्यालयों, ग्रामीण अंचलों में उक्त कार्यक्रम को अपने कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न कराया गया।
