आजमगढ़।
रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर सुदीक्षा नई राह फाऊंडेशन के बच्चों ने शहर के शहर के पुलिस कर्मियों के कलाइयों पर राखी बांधी।
आजमगढ़ शहर में जो हमारी रक्षा और सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं। ऐसे अपने पुलिस भाइयों को रक्षा सूत्र बाँध कर एवं उन्हें मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । बच्चों ने शहर के थाना कोतवाली में जाकर शहर की रक्षा कर रहे। पुलिसकर्मियों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया कार्यक्रम में शहर के एस एच ओ राज कुमार सिंह, दीवान काशी नाथ यादव,एवं शहर के कई थाना इंचार्ज उपस्थित रहे उपस्थित।
आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में कल 20 बच्चों ने भाग लिया एवं संस्था के सदस्य भी मौजूद रहे। संस्था की संस्थापिका साक्षी पांडे ने सबको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी एवं पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया हमारी रक्षा करने के लिए। कार्यक्रम में संस्था की सदस्य स्मिता उपाध्याय ,हिमांशु श्रीवास्तव,आलोक, अंशुमान राय, पूजा अग्रवाल , हर्ष, ,अंशुमान राय, आलोक सिंह, पूजा अग्रवाल, अमन आदि लोग उपस्थित रहे। आपको बता दें यह संस्था कई वर्षों से शहर में शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य कर रही है।