पुणे साइबर सेल की सूचना पर आजमगढ़ की टीम ने किया कार्रवाई
आजमगढ़।
साइबर सेल पुणे की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल आजमगढ़ ने टिकट की दलाली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
रेलवे सुरक्षा पोस्ट / आज़मगढ़ के उप निरीक्षक संजय कुमार शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक लोकनाथ तथा सी आई बी / वाराणसी के उप निराक्षक हरीश चंद ने सुरक्षा बल के जवानों के साथ आजमगढ़ स्थित सिद्धार्थ कम्युनिकेशन पर छापा मारकर दूकान संचालक 33 वर्षीय मनोज सरोज पुत्र- रामदुलार सरोज निवासी ग्राम – जहांगीर नगर वार्ड नंबर 7 मेहनगर थाना-मेहनगर जिला- आजमगढ़ को धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से एक लैपटॉप,एक प्रिंटर,एक मोबाइल व अन्य जामा तलाशी में कैश-1900/- तथा 33 अदद रेलवे ई टिकट जिसकी कुल कीमत 61062.12 रुपया बरामद किया गया। आरोपी व्यक्ति आरक्षित रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को तत्काल आरक्षित ई टिकट वास्तविक किराए से 600-700 रुपये अधिक एवं सामान्य आरक्षित ई टिकट को 200-250 रुपये अधिक लेकर एवं एजेंट आई डी पर 100-150 रुपये अतिरिक्त लेकर बेचना पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर फरार अभियुक्त -मनीष मौर्य निवासी- जाफरपुर बाजार थाना- मेहनगर की तलाश जारी है।