

दैनिक भारत न्यूज
आज़मगढ़।
नगर पंचायत लालगंज में शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारी जोरो से चल रही है। 7 व 8 अक्टूबर को लगने वाले मेले में शिवशक्ति दल, राष्ट्रीय युवा परिषद, एकता युवा परिषद , सहारा क्लब, न्यू शिवा परिषद, पुष्पांजलि क्लब, न्यू स्टार क्लब सहित कई अन्य क्लबो द्वारा भव्य पंडाल बनाकर पूरे नगर में आकर्षक झालरों से सजा कर माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। जिसके लिए शनिवार से ही कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसके कारण नगर के मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो गया है। 7 अक्टूबर को मेला और 8 अक्तूबर को भरत- मिलाप व देवी जागरण का आयोजन होना है। वही बारिश को लेकर लोग सशंकित है कि कार्यक्रम सकुशल सम्प्पन्न हो पाएगा या नहीं, वहीं पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत द्वारा मेले को सकुशल सम्प्पन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है।
