दैनिक भारत न्यूज

अहिरौला (आजमगढ़)। सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या से आहत सामाजिक संगठन प्रयास लगातार बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान चला रहा है। इसी क्रम में रविवार को ब्लॉक अहिरौला के प्राथमिक विद्यालय देवहट्टा में बच्चों को स्कूली बैग और फल वितरित किए गए।
संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इसलिए उनकी शिक्षा पर विशेष बल दिए जाने की आवश्यकता है।” कार्यक्रम में फल वितरण संस्था के पदाधिकारी हनुमान जी के सौजन्य से किया गया।
इसके अलावा संगठन के पदाधिकारी नरेंद्र भाई निक्कू ने आर्थिक रूप से कमजोर महिला को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए एक पंखा प्रदान किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और प्रयास संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *