आशीष तिवारी
आजमगढ़।
मकर संक्रांति से प्रयागराज में स्थित गंगा, जमुना और सरस्वती नदी के संगम तट पर लगने वाले महाकुंभ मेला की तैयारी जोरशोर से हो रही। लोग भी मेला देखने और स्नान ध्यान की योजना बनाना शुरू कर दिए हैं। यह कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न कराना सरकार के लिए चुनौती है। सरकार तमाम संभावनाओं को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है, तो पूरा विपक्ष खामियां खोजने में लगा है। ऐसे में ठगी करने वाला गिरोह भी सक्रिय हैं। ठग गिरोह अपने अपने अंदाज और तरीके से ठगी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
ठगी का ताजा मामला श्रद्धालुओं को अच्छे होटल में ठहराने के लिए होटल बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है। इस तरह के कयी मामले उजागर होने पर पुलिस जागरूकता अभियान शुरू कर दी है। इस तरह के मामले पुलिस विभाग के सोशलमीडिया प्लेट फार्म के जरिए इस तरह का मैसेज वायरल किया जा रहा। पुलिस के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ में देश के आलावा विदेशों से भी बड़े पैमाने पर सैलानी आते हैं। लोग बेहतर सुविधा देने के नाम पर ठगी कर लेते हैं।
000000
पुलिस विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिकः
प्रयागराज में होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों से आमजन को सचेत किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा वीडियो बनाकर अपलोड किया गया है।
उक्त वीडियो से संबन्धित ट्वीट एवं इंस्टाग्राम पोस्ट को सभी लोग अपने समस्त सरकारी एवं व्यक्तिगत अकाउंट से ज्यादा से ज्यादा Rt और लाइक करने के साथ-साथ समस्त डिजिटल वालंटियर, कम्युनिटी एवं पुलिस तथा पत्रकारों के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में प्रेषित करना सुनिश्चित करिए।