सार्वजनिक रास्ते से आने जाने वालों को दे रहा भद्दी भद्दी गालियां

एसडीएम और तहसीलदार से की गयी शिकायत, नहीं हुई कोई सुनवाई

प्रशासन से ना उम्मीद ग्रामीणों ने गांव में ही किए जमकर प्रभारी

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

बूढ़नपुर।
विकासखंड कोयलसा के भैंसासुर चकराजई गांव में लोगों की सहुलियत के लिए ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए गये रास्ते पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। उस रास्ते से आने जाने वालों को मनबढ़ गाली देते हैं। प्रधान आदि ने एसडीएम बूढ़नपुर और तहसीलदार को शिकायती पत्र दिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में ही प्रदर्शन कर अगली रणनीति तैयार किए।
बता दें कि गांव के एक दबंग व्यक्ति द्वारा ग्राम सभा के रास्ते पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा बड़ी मस्कत से रास्ते का निर्माण कर दिया गया, लेकिन विपक्षी द्वारा हम सभी ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इससे सैकड़ो घरों के आने जाने वाले लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर, तहसीलदार से लेकर स्थानीय थाने पर शिकायत किए, लेकिन विपक्षी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विपक्षी हमेशा ग्रामीणों को हमेशा भद्दी भद्दी गलियां देता हैं। और रास्ता को अस्थाई रूप से बंद करने की धमकी देते हैं। राहगिरों को आने-जाने में काफी परेशानियां हो रही है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को गांव में ही विरोध प्रदर्शन किए, साथ ही रास्ता खुलवाने के लिए अगली रणनिति तैयार किए। इस मौके पर प्रधान प्रति राहुल चौबे, सूर्यनाथ चौबे, पूजन चौबे, देवी, देवी चौबे, रघुनाथ, महेंद्र मिश्रा, राम चौबे, शिव पूजन चौबे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *