दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
महराजगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में घाघरा नदी के तराई में गुप्त ठिकाना बनाकर अवैध तरीके से तमंचा बनाया जा रहा था। यह लोग चुनाव में खपाने के लिए असलहे तैयार कर रहे थे। बुधवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस उनके अड्डे पर पहुंच गयी। पुलिस ने भारी मात्रा में असलहे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर ली।जबकि चकमा देकर अन्य फरार हो गये। उनकी तलाश की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक महराजगंज कृष्ण कुमार गुप्ता मय हमराह सहदेवगंज तिराहे पर मौजूद थे। तभी क्राइम ब्रांच के स्वाट टीम के प्रभारी श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह पहुंच गये। दोनों लोग आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस टीम इब्राहिमपुर गांव में घाघरा नदी के अर्धनिर्मित पुलिया के पास पहुंची। पुलिया के नीचे से लोगों की आहट सुनाई दी। पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान कई लोग भाग गये। जबकि बिजराज विश्वकर्मा पुत्र रामकेश विश्वकर्मा निवासी त्रिपुरारपुर खालसा थाना महराजगंज, मोती विश्वकर्मा पुत्र रामनाथ विश्वकर्मा निवासी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर, संजय कुमार पुत्र रामनाथ राम निवासी देवारा हरखपुरा थाना महराजगंज, संजय उर्फ रविन्द्र यादव पुत्र स्व. उदयभान यादव गांव कुड़ही थाना महराजगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह सब पेशेवर अवैध तरीके से असलहा बनाने का काम करते हैं।

  • अवैध अड्डे से बरामद हुए तमंचे और सामान *
    पुलिस के मुताबिक इनके अड्डे से 9 तमंचा 315 बोर, 2 अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर, असलहा बनाने के उपकरण (विभिन्न साईज की 6 रेती, 3 सुम्भी लोहे, 3 लोहे की पाईप, 20 लोहे की कील, 2 छेनी लोहे की, 7 प्रिंग लोहे की, 2लोहे की सरसी, 1 लोहे का पिलास, लोहे की चादर के टुकड़े, 6 लोहे का फर्मा, 01 तार लोहे का व भट्ठी आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *