दैनिक भारत न्यूज

आजमगढ़।
महिलाओं की सुरक्षा और स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं संचालित हैं। इन्हीं में से एक महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता कार्यक्रम भी है। इस कार्यक्रम के तहत जनपद के पुलिस की एंटी रोमियो की टीम अपने अपने क्षेत्र में पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल्स एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर सघन तलाशी लिए। साथ ही महिलाओं को जागरूक भी किए।
पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के मुताबिक मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 20 सितम्बर 2025 को शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर किया गया है। तभी से जिले में तरह तरह के जागरूकता युक्त कार्यक्रम चल रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन सुनिश्चित करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है।
अभियान के तहत जनपद की समस्त एण्टी रोमियो टीमों द्वारा पार्क, भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मॉल्स एवं चिन्हित हॉट-स्पॉट स्थलों पर व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा निरोधात्मक कार्यवाही की गई।
इसके अलावा महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्री, बीसी सखी, लेखपाल, एएनएम, आशा वर्कर, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं रोजगार सेवक के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम, वार्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर चौपाल लगाई गई।
इस दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति केन्द्र, महिला हेल्पलाइन नंबर (1090, 181, 112 आदि), सरकारी योजनाओं, महिला सुरक्षा से संबंधित कानूनों एवं साइबर क्राइम से बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *