आशीष तिवारी

आजमगढ़।
अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल में फरवरी 2022 में हुई जहरीली शराब कांड के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व सांसद रमाकांत यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। एडीजी वाराणसी जोन द्वारा जल्द ही रमाकांत और उसके गिरोह के पंद्रह सदस्यों को जोन स्तर पर गैंग चिन्हित किया है। इसीक्रम में छह दिसंबर 2024 को डीएम नवनीत सिंह चहल और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें निर्णय लेते हुए दोनों आधिकारियों ने रमाकांत यादव सहित उसके गिरोह के चार और सदस्यों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत पाबंद कर दिया गया। जबकि 12 सदस्य पहले ही गैंगेस्टर एक्ट के तहत पाबंद किए जा चुके हैं। जल्द ही इनके खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की भी प्रक्रिया की जाएगी।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की तरफ से दी गयी जानकारी के मुताबिक रमाकांत यादव के संरक्षण में उसके गैंग के लोग जहरीली शराब बनाकर उसकी सप्लाई अपने देशी शराब के ठेकों के जरिए आमजन को बेचकर खुद तो पैसा कमाते थे। लेकिन आमजन गरीब जनता के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे थे। इनके स्वार्थ के चलते ही नगर पंचायत माहुल में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गयी, जबकि 45 लोगों की सघन इलाज के बाद जान बच सकी।
बता दें आजमगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से कयी प्रमुख घटनाएं हो चुकी हैं। जहरीली शराब के सेवन से साल 2009 में बरदह थाने के इरनी गांव में दस लोगों की मौत, साल 2013 में मुबारकपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 53 लोगों की मौत, साल 2017 में रौनापार, जीयनपुर और बिलरियागंज थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 31 लोगों की मौत और साल 2022 में आजमगढ़ जिले के पवई और आंबेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। माहुल की घटना से पूर्व हुए ज्यादातर घटनाओं के आरोपियों पर उतनी प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी, जैसी होनी चाहिए, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद से पुलिस सख्त हो गयी है और अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है।

इन पर लगा गैंगेस्टरः
जिन्हे गैंगेस्टर एक्ट में पाबंद किए जाने वालों में रमाकान्त यादव पुत्र श्रीपति यादव सा. सरावां थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ हाल पता अम्बारी थाना फुलपुर जनपद आजमगढ़ 2. नसीम नेता उर्फ नसीम पुत्र मोहिद खान सा. रुपाईपुर थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ 3. रवि कुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार क्षत्रि सा. सी0के0 61/8 काशीपुरा थाना चौक विश्वेश्वरगंज जनपद वाराणसी हाल पता खालीसपुर चौकी सरायमोहाना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी 4. जोयन्ता कुमार मित्रा पुत्र डाक्टर नील मोनी सा. मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *