
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
बिंद्राबाजार।
गंभीरपुर थाने के गोमडीह कटघर गांव निवासी रामनारायण प्रजापति पुत्र बाबू नंदन प्रजापति 56 वर्ष गुरुवार की भोर में गांव के ही दुकानदार हरीराम पुत्र फूलचंद की दुकान में बैठकर के चाय पी रहे थे। तभी वाराणसी की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप चाय की दुकान में घुस गई। जिससे रामनारायण प्रजापति व दुकानदार हरिराम घायल हो गए। गांव के लोग इन्हे उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मोहम्मदपुर लाये। जहां परीक्षण कर डाक्टर ने रामनारायण प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। जबकि दुकानदार हरिराम की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृत रामनारायण तीन बेटियों के पिता थे। तीनों की शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी लालती देवी सहित अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है।
