बीते चौबीस घंटे में दो घरों से लाखों की चोरी, मचा हड़कंप

चोरों का सुराग लगाने में असफल रहा पुलिस का खोजी कुत्ता

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

अहरौला।
स्थानीय थाना क्षेत्र के फत्तेपुर बनरहिया गांव में बीते 24 घंटे के भीतर चोरी की दो घटनाएं होने से गांव के लोगों में दहशत है। मंगलवार की रात चोर नृपेन्द्र सिंह के घर में घूसे और बीस हजार नगद और करीब डेढ़ लाख का आभूषण पार कर दिया।बुधवार को पुलिस डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। डाक स्क्वायड की कुतिया फैंटम भी घटनास्थल से 100 मीटर दूर जाकर पुनः वापस लौट आई। इसी गांव में
सोमवार की रात चोर इसी गांव के रहने वाले राणारणंजय सिंह के मकान में घूसे और करीब आठ लाख रुपये मूल्य का आभूषण आदि चुरा ले गये।
घटना की जानकारी होने पर एसओ अहरौला सुनील कुमार दुबे मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर मुआयना कराए। पुलिस की डॉग स्क्वाड घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर तक जाकर वापस लौट आयी। फिंगरप्रिंट के लोगों ने मौके पर पैर और उंगलियों के निशान का नमूला लिए। बता दें की चोर फत्तेपुर बनरहियां गांव निवासी राणा रणंजय सिंह के घर में छत के रास्ते चोर घुसे थे। जिन कमरों में लोगों के होने की आहट मिली, उस कमरे की बाहर से चोरों ने कुंडी लगा दिए थे। जिससे अंदर से कोई बाहर न आ सके। भोर होने पर जब लोगों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजे बाहर से बंद थे। किसी तरह परिजन कमरों से बाहर निकले तब लोगों को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित राणा रणंजय पुत्र उदय प्रताप सिंह के द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गई है। बताया कि उनके भाई श्यामकरन सिंह परिषदीय विद्यालय मध्य प्रदेश में शिक्षक हैं और अपने परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं। उनके कमरे में रखा गया भाई श्यामकरन सिंह व उनकी पत्नी साक्षी का लगभग 8 लाख से ऊपर के आभूषण कीमती साड़ियां और अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *