पटवध।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग पर बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे बिलरियागंज के तरफ से आ रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई और पेड़ से जा टकराई। आजमगढ़ से आ रही स्कार्पियो लड़ने से बाल-बाल बच गयी। इस दौरान घबराकर बिलरियागंज की तरफ से मरीज ले जा रही स्कार्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में उतरकर पेड़ से टकराई। हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सोनू प्रजापति अपने परिवार को ब्रह्मस्थान किसी निजी नर्सिंग होम में दिखाने जा रहे थे। गुड्डी नामक मरीज व उनके परिवार के कुछ लोग साथ में थे। गाड़ी जैसे ही खाई मैं जाकर पेड़ से टकराई ड्राइवर वहां से फरार हो गया। मौके पर थानाध्यक्ष बसंत लाल टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे जैसे ही इसकी सूचना उनको मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा मरीजों को जिला अस्पताल भेजवाया।