दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने पर अधिवक्ता परिषद के जिला इकाई ने बार एसोसिएशन के सभागार में शुक्रवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया। इस गोष्ठी के मुख्य अतिथि जिला जज जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि हमारा संविधान जियो और जीने दो की अवधारणा पर आधारित है। सबके लिए समानता के अवसर का अधिकार देता है।संविधान निर्माताओं ने दुनिया का सबसे बड़ा और बेहतर संविधान बनाया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्यवीर सिंह ने कहा कि हमारे संविधान निर्माताओं ने लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा अपनाई। इससे पूर्व जनपद न्यायाधीश जयप्रकाश पांडेय, अपर जिला जज जैनेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर जिला जज संतोष कुमार यादव सत्यवीर सिंह व अन्य अधिवक्ताओं ने डॉक्टर बीआर अम्बेडकर के चित्र तथा संविधान पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी की विधिवत शुरुआत की। गोष्ठी को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री राजेश कुमार सिंह पाराशर, अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय मंत्री नीरज सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता परिषद के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने तथा अध्यक्षता राधेश्याम मालवीय ने की। इस अवसर पर डी जी सी पीयूष प्रियदर्शी, पूर्व डी जी सी उदयभान सिंह, एडीजीसी गोपाल पांडेय, हरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अभय दत्त गोंड, विनय मिश्रा, निर्मल कुमार शर्मा, मोनिका सिंह, रूपा गुप्ता, पंकज सिंह, हेमंत पांडेय आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।