
दैनिक भारत न्यूज
मुहम्मदपुर (आजमगढ़)। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा मोहीउद्दीनपुर स्थित भगत सिंह खेल अकादमी में शनिवार की रात अराजक तत्वों ने ताला तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के उपयोग में आने वाले उपकरण समेत कई सामान चोरी कर लिए और परिसर में तोड़फोड़ भी की।
जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर की रात अज्ञात लोगों ने खेल अकादमी का ताला तोड़ दिया। वहां से तीन जोड़ी राड, तीन जोड़ी प्लेट, अखाड़ा खोदने वाला फावड़ा, दो बाल्टी और दो जग उठा ले गए। इसके अलावा परिसर में लगे बैनर, फ्लेक्स और पोस्टर फाड़ दिए तथा फूल-पौधों को भी नुकसान पहुंचाया।
सुबह लगभग सात बजे प्रशिक्षक अरविंद यादव, विपिन और अकादमी संचालक अमरजीत यादव जब पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए। उन्होंने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बाद में इस संबंध में लिखित सूचना थानाध्यक्ष गंभीरपुर को दी गई है।
