
पुलिस को देखकर अन्य तस्कर हुए फरार, हो रही तलाश
हरियाणा प्रदेश में बनी शराब यहां खपाने के लिए मंगाए थे
दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
बलिया।
गड़वार थाना क्षेत्र के नराँव गाँव में स्थित शिव मन्दिर के बगल में खड़ी पिकअप में लदी पंद्रह लाख रुपये से अधिक मुल्य के शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर ली। जबकि अन्य चकमा देकर फरार हो गये। उनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया एस. आनन्द के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ल व स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक अजय यादव की टीम के साथ रेलवे स्टेशन चिलकहर के बाहर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव अपनी टीम के साथ पहुंच गये। सभी लोग आपस में अपराध नियंत्रण व अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि नराँव गाँव में स्थित शिव मन्दिर के बगल में खण्डहर के पास एक पिकप गाड़ी खडी है तथा 5 – 6 व्यक्ति आपस में कुछ चर्चा कर रहे हैं, मुझे पूरी शंका है कि पिकप में अवैध शराब लदी हुयी है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पहुंचकर छापा मारते हुए एक आरोपी आशु गुप्ता पुत्र सत्यनरायण गुप्ता निवासी छोटी बिशहर थाना खेजुरी जनपद बलिया को गिरफ्तार कर ली। जबकि अन्य फरार हो गये। बरामद की गयी पिकअप में भरकर रखी गयी करीब पंद्रह लाख रुपये की शराब बरामद हुई। एसपी ने बताया कि बरामद की गयी शराब हरियाणा प्रदेश से यहां लाकर खपाने की योजना से लाई गयी थी। पुलिस गिरफ्तार आरोपी का चालान कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
इस ब्रांड की मंगाई गयी थी शराबः
एसपी के मुताबिक हरियाणा निर्मित इम्पिरियल ब्लू 750 ML की कुल 55 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 660 बोतल) में कुल 495 लीटर तथा 2. 375 ML की कुल 123 पेटी ( प्रत्येक पेटी में 24 बोतल कुल 2952 बोतल) में कुल 1107 लीटर सम्पूर्ण योग 1602 लीटर इम्पिरियल ब्लू शराब कीमत लगभग 15 लाख ररुपये आंकी गयी है।