तहसील दिवस से गायब रहने पर सीआरओ ने की कार्रवाई
बूढ़नपुर तक्षसील क्षेत्र में तैनात हैं सभी अधिकारी
आजमगढ़।
बुढ़नपुर तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता द्वारा शनिवार को 11:10 बजे सबकी उपस्थिति चेक की गई। इस दौरान पता चला कि करीब एक दर्जन से अधिक अधिकारी गायब रहे। इनके स्थान पर इनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। नाराज सीआरओ ने सबके खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी स्वयं उपस्थित नहीं पाए गए। जिनके द्वारा बिना किसी औचित्यपूर्ण कारण के अपना प्रतिनिधि भेजा गया था।सीआरओ ने प्रतिनिधियों को फटकार लगाया। मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने की संस्तुति दी है। जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी अहरौला जुनैद अहमद,
ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के रमेश सिंह,
जल निगम विभाग के सत्येंद्र कुमार,
नलकूप विभाग के राकेश कुमार,
लोक निर्माण विभाग के शैलेश यादव, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग के अभिषेक सिंह, सहायक अभियंता
चकबंदी विभाग के राम अवतार सिंह, सहायक चकबंदी अधिकारी पंचायत विभाग, एडीओ अतरौलिया के चंद्रप्रकाश, पंचायत विभाग एडीओ अहरौला संजय कुमार श्रीवास्तव,
कृषि विभाग के सुधीर कुमार,
समाज कल्याण विभाग के चंद्र कुमार
वन विभाग वीर बहादुर वन क्षेत्राधिकारी सिंचाई खंड ऋषभ दुबे, अवर अभियंता सहकारिता विभाग के संतोष कुमार, बाढ़ खंड सहायक अभियंता अवनीश कुमार का नाम शामिल है।