

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो
आजमगढ़।
अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर किन्नरों की गुरु सब्बू किन्नर के नेतृत्व में अपने घर से शिव व राम मंदिर गड़वल गुलउर बाजार में पहुंचकर विधवत पूजन अर्चन करके गांव वालों में वस्त्र और मिष्ठान का वितरण किया। इस मौके पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए सब्बू किन्नर ने कहा कि हम किन्नर गंधर्व में आते हैं। हम भगवान श्री राम के दिए हुए वरदान हैं। शादी विवाह बच्चे पैदा होने पर हम बधाईयां दुआएं देते हैं। आज भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा हुई हम सभी भगवान राम के परिवार से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह लोग संत हैं जो काम कर दिया आज तक किसी मंत्री का नेता ने नहीं किया। इस मौके पर सब्बू किन्नर, किरन, रानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
