
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी पेट दर्द का इलाज कराने के लिए ओझा के घर गयी थी, जहां ओझा ने किशोरी से बलात्कार किया। शनिवार को फूलपुर कोतवाली पुलिस ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया।
कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद ने बताया कि गिरफ्तार ओझा मोहन राम पुत्र स्व. हरखू है। वह फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिवरिया खुर्द का निवासी है। कोतवाल ने बताया कि 13 जून 2025 को एक महिला द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया। उसके मुताबिक मेरी नाबालिग पुत्री के पेट में दर्द था, जो दवा-इलाज कराने से ठीक नहीं हो रहा था। तब मैंने अपनी पुत्री को झाड़-फूक कराने के लिए ओझा मोहन राम के पास उसके घर लेकर गई थी, अपनी पुत्री को दो दिन दिखाकर अपने साथ अपने घर चली आई। दिनांक 12 जून 2025 को पुनः समय करीब रात्रि 08.00 बजे अपने पुत्री को लेकर ओझा के घर गई तो ओझा द्वारा कहा गया कि अपनी लड़की को यही छोड़ दीजिए। मैं अपनी लड़की को ओझा के पास छोड़कर चली आई पुनः अपनी लड़की को रात्रि 12 बजे अपनी लड़की को लेकर घर चली आई इसके बाद 13 जून 2025 को मेरी पुत्री के पेट में दर्द होने लगा तो उसे ओझा के पास पुनः ले जाने के लिए कही, तो मेरी पुत्री रोकर कही कि मैं उसके घर नहीं जाऊँगी। ओझा द्वारा कल रात्रि को मेरे साथ रेप किया गया है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया गया। साथ ही आरोपी ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया गया।
