दो आरोपी गिरफ्तार, एक लाख रुपया, नोट छापने की मशीन आदि हुई बरामद

काफी दिनों से क्षेत्र में चल रहा था इस प्रकार का कृत्य

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
बाजारों में नकली नोट के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाने का काम फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में किया जा रहा था। शनिवार को पुलिस उनके ठिकाने पर छापेमारी करके गिरफ्तार दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक लाख रुपये से अधिक का नकली नोट, नोट छापने वाली मशीन आदि बरामद कर ली। पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस इस बात का भी पता चला रही की यह लोग कितने दिनों से इस कारोबार में लिप्त थे। कितनी नोट छापकर कहां कहां सप्लाई करते थे।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक कोतवाल फूलपुर गजानंद चौबे शनिवार को मय हमराह कौड़िया बाजार के पास मौजूद थे कि विगत दिनों जनपद में घटित संगीन घटनाओं के अभियुक्तों की सुरागरसी व पतारसी में मामूर सर्विलान्स सेल आजमगढ़ आकर मिले। सभी पुलिस बल आपस में अपराध व अपराधियों के सम्बन्ध में वार्ता कर ही रहे थे कि खास सूचना पर फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुर्वासा मोड़ ग्राम सदरपुर बरौली के पास ही एक मोटर साइकिल पर बैठे दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों में मो. सादिक पुत्र कुतुबुद्दीन साकिन खण्डवारी थाना सरायमीर और मो. शाद उर्फ बादल पुत्र इसरार खान साकिन धन्नीपुर बहाव थाना फूलपुर हैं। इनके कब्जे से नकली भारतीय मुद्रा 1,12,800 रुपये , नोट छापने का एक प्रिन्टर कैनन , नोट छापने का कागज , दो अर्द्ध निर्मित नोट छपा हुआ कागज , 2 बड़ी मोबाईल , व असली 740 रुपया व एक मोटर साइकिल अपाचे UP 31 S 0651 बरामद होने पर पुलिस
दोनों आरोपियों को हिरासत में ले ली। इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चालान करते हुए अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया।

पूछताछ के दौरान उगले सचः
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया की हम लोगों द्वारा कलर प्रिन्टर से असली नोट से नकली नोट छापते हैं। इसके बाद उस नकली नोटों के जरिए व्यापारियों को धोखा देकर खपा देते हैं। साथ ही कयी लोग एजेंटों के जरिए उसे बाजारों में भी सप्लाई करवाते हैं।

यह हुई बरामदगीः
दोनों अपराधियों के पास से
1-नकली भारतीय मुद्रा 1,12,800 रूपये , नोट छापने का एक प्रिन्टर कैनन , नोट छापने का कागज ,
2-दो अर्द्ध निर्मित नोट छपा हुआ कागज , 2 बडी मोबाईल ,
3-असली 740रुपया व एक मोटर साइकिल अपाचे UP 31 S 0651 शामिल है।

गिरफ्तार करने वाली टीमः
प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे मय हमराह थाना फूलपुर, उप निरीक्षक प्रकाश शुक्ला प्रभारी एसओजी टीम द्वितीय, हेड कांस्टेबल संजय सिंह सर्विलांस सेल, हेड कांस्टेबल यशवन्त सिंह सर्विलांस सेल, मुख्य आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह सर्विलांस सेल, आरक्षी आलोक कुमार सिंह सर्विलांस सेल, कास्टेबल मुकेश यादव एसओजी टीम, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव एसओजी का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *