
दैनिक भारत न्यूज
आजमगढ़।
नगर पंचायत सरायमीर के रहने वाले नितिन विश्वकर्मा का चयन Central_excise_inspector (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) के पद पर हुआ है। शनिवार को नितिन के घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
उनकज पैतृक निवास, विधानसभा निजामाबाद के दाऊदपुर (संजरपुर) पर, मोहम्मदपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख विजय कुमार विश्वकर्मा (बल्लू) ने अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ व मोमेंट भेंट किया। इस अवसर सदर विधानसभा के युवा भाजपा नेता मोनू विश्वकर्मा, निज़ामबाद भाजपा प्रत्याशी मनोज यादव, उमेश विश्वकर्मा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, रजनीश विश्वकर्मा (विश्वकर्मा मंदिर कोषाध्यक्ष आजमगढ़ ) डॉo.अखिलेश विश्वकर्मा (अध्यापक) धीरज मिश्रा आदि मौजूद रहे।
