दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आजमगढ़।
नगर पंचायत जीयनपुर के जामेतुल बनात मुहल्ले में सोमवार की रात आई एक बारात में मनबड़ किस्म के पड़ोसी पहुंच गये। सभी लोग जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ और लूटपाट करने लगे। लोग जब विरोध किए तो हवाई फायरिंग करते हुए भागकर अपने छत पर चढ़ गये और पथराव करने लगे। इस दौरान कयी लोग घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। भारी संख्या में खाकी के पहुंचने पर आरोपी फरार गये। पुलिस की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया।

बता दें कि जीयनपुर कस्बे के जामेतुल बनात मोहल्ला निवासी संपूर्णानंद दीक्षित की बेटी की सोमवार को शादी थी। बरात दरवाजे पर आने के बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरु हुआ। इसी दौरान मोहल्ले के आधा दर्जन से अधिक मनबड़ किस्म के पड़ोसी वहां पहुंच गये और हंगामा करने लगे। महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हुए तीन वाहनों के शीशे तोड़ दिए। विरोध करने पर फायरिंग किए जिससे दहशत मच गई। लोग जब इनका विरोध किए तो सभी बगल में स्थित अपने मकान के छत पर चढ़कर पथराव करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही सभी फरार हो गये। पुलिस माहौल शांत कराते हुए किसी तरह से शादी संपन्न कराई।
घटना के संबंध में पीड़ित संपूर्णानंद दीक्षित ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस तहरीर के मुताबिक प्रियांशु राय उर्फ चाहत, प्रतीक राय, राजीव राय, प्रज्जवल राय, प्रतिमा राय सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *