विरोध करने पर पीटा, बचाव करने पहुंची मां के हाथ में काट किया घायल
कार्रवाई करने की बजाय सुलह समझौते का दबाव बना रही पुलिस
आजमगढ़।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम को पड़ोसी युवक घर में घूसकर किशोरी से छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसके स्तन को दांत से काट लिया। इस दौरान किशोरी के साथ हो रहे घटनाक्रम को देख बचाव करने पहुंची उसकी मां के हाथ में दांत से काट लिया। मां बेटी को घायल कर आरोपी फरार हो गया।
घटना के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गयी। लोगों ने घटना की सूचना शहर कोतवाली के बलरामपुर चौकी पर दी गयी। साथ ही लिखित तहरीर दी गयी। लेकिन पुलिस कार्रवाई की बजाय मामले की लिपापोती में जुटी हुई है। उधर गांव में हुई इस घटना से तनाव का माहौल बना हुआ है।
पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि कार्रवाई के लिए जब चौकी प्रभारी से निवेदन किया गया तो वे शहर कोतवाली में जाकर संपर्क करने की बात कहकर टरका दिए। जबकि शहर कोतवाली से चौकी पर संपर्क करने की सलाह देकर वापस भेज दिया गया।