घर के पीछे साफ सफाई करने से नाराज थे पड़ोसी
सात लोगों पर हत्या की रिपोर्ट, हो रही तलाश
निजामाबाद।
थाना क्षेत्र के शहरिया गांव में सोमवार की सुबह घर के पीछे साफ सफाई करने की किमत अधेड़ को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। साफ सफाई करने से नाराज पड़ोसियों ने फावड़े से हमला करके मौत के घाट उतार दिए। इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस सभी की तलाश में जुटी हुई है।
शहरिया गांव निवासी अबू जैद पुत्र इस्माइल के घर के पीछे सोमवार की सुबह सांप दिखाई दिया। अबू जैद अपने परिवार की रक्षा करने के उद्देश्य से घास फूस की साफ सफाई करने लगा। अबू जैद द्वारा की जाने वाली साफ सफाई पड़ोसियों को नागवार लगी। विपक्षी विरोध करते हुए अबू जैद पर फावड़े से हमला बोल दिए। उसके सिर और गर्दन पर गंभीर चोट आने से वह घायल हो गया। खून से लतपथ अबू जैद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान देर शाम को उसकी मौत हो गयी। वह पांच बेटा और दो बेटियों का पिता था। अबू जैद पहले खाड़ी देश में रहता था। वह कोरोना काल के बाद से घर पर रहता था। परिवार चलाने के लिए वह छोटी सी दुकान चलाता था।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया की इस मामले में दर्ज रिपोर्ट को हत्या की धारा में तरमीम कर दी गयी है। सात लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।