दैनिक भारत न्यूज
वाराणसी।
एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया के निर्देश पर पुलिस सख्त और माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पेनी नजर भी रख रही है। जिसका ताजा उदाहरण गाजीपुर में देखने को मिला।
बता दें कि गाजीपुर जिले के माफिया एवं पूर्व विधायक स्व. मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी फरार हैं। गाजीपुर पुलिस की तरफ से आफ्सा पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस को आफ्सा अंसारी की तलाश है। इसी बीच पुलिस को जानकारी हुई की आफ्सा पत्नी मुख्तार के खाते से संदिग्धाहाल में रुपये निकाले जा रहे हैं। इसमें फरार आफ्सा या उनके घर वाले हो सकते हैं।
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ने फरार अपराधी आफ्सा अंसारी का *बैंक खाता स0 10223036542* जो कि, स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा- U.P. CIVIL SECRETARIAT-LUCKNOW में है। पता चला कि उस खाते में मौजूद रूपये संदिग्ध रूप से समायोजित किये गये हैं।
इस सूचना पर सम्बन्धित बैंक से पता कराया गया तो जानकारी हुई खाते में मौजूदा समय में महज 25.52 लाख रुपये ही शेष रह गये हैं। ऐसे में पुलिस बैंक अधिकारियों को पत्र भेजकर खाता फ्रीज करा दिया। अब बगैर अनुमति के खाते से कोई भी रुपये नहीं निकाल सकता है।