मा० मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उ०प्र० सरकार एवं प्रभारी मंत्री, आजमगढ़ श्री सूर्य प्रताप शाही जी का जनपद में दो दिवसीय भ्रमण आज सम्पन्न हुआ | कल उन्होंने विकासखंड लालगंज के एक गाँव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं और सरकार की नीतियों पर चर्चा की तदोपरांत विभागीय बैठक कर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की | मा० मंत्री जी आज प्रसिद्ध चन्द्रमा ऋषि आश्रम में दुर्वासा नदी एवं नदियों के संगम में जल भर कर कलश यात्रा की तथा दर्शन पूजन किए, साथ ही वृक्षारोपण भी किए | मा० मंत्री जी के निर्देश पर उक्त कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण एवं कृषि महाविद्यालय के सहा० प्राध्यापकों ने भी अधिष्ठाता एवं प्रभारी अधिकारी प्रो० डी के सिंह के नेतृत्व में अपनी सहभागिता दी | सर्किट हाउस में मा० मंत्री जी ने वर्तमान में महाविद्यालय एवं केवीके द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा श्री अन्न के प्रचार प्रसार हेतु दोनों संस्थान के प्रयासों की सराहना की |