बूढ़नपुर।
तहसील क्षेत्र के भीलमपुर छपरा गांव में शहीद मेले का आयोजन किया गया। बूढ़नपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने शहीद स्मृति पर दीप प्रज्वलित कर फूल माला अर्पित किया। शहीदों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए  बताया आजादी की परिकल्पना शहीदों के बिना पूरी नही हों सकती। मेले में क्षेत्र के आस-पास के गांवों के लोग सम्मिलित हुए। प्रति वर्ष 20 सितम्बर को शहीदों की स्मृतियों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मेले का आयोजन किया जाता है। शहीदों की पीढ़ी के युवा शरद सिंह, विनीत सिंह, संदीप सिंह, राहुल सिंह, रानू सिंह,सोमू सिंह,  सहित अनेक लोगो नें शहीदों की याद में बनें शिलापट्ट पर पुष्पांजलि देकर उन्हे याद किया। बता दें कि भीलमपुर छपरा गांव के छः वीर सपूतों हरनाम सिंह हरपाल सिंह, हरदत्त सिंह शीलवन्त सिंह, भोला सिंह, मर्दन सिंह की शहादत पर नई पीढी को उनकी बीरगाथाओं का स्मरण कराया जाता है। ग्रामीणों के सहयोग से शहीदों की याद को ताजा रखने के लिए बने शिलापट्ट का 4 जून 1973 को जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष गंगाभक्त सिंह ने अनावरण किया था। उस समय से लेकर आज तक अनवरत रूप से प्रतिवर्ष 20 सितंबर के दिन भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में अनेक दुकाने सजायी जाती है। मेले के आकर्षण के लिए लोक गीत का आयोेजन किया जाता है। जिसमें क्रान्तिकारियों के वीर गाथा का बखान किया जाता है। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में सुरेन्द्र प्रताप सिंह महेश सिंह अमित सिंह हनुमान सिंह शरद सिंह, विनीत सिंह, वीरेन्द्र  संदीप सिंह, राहुल सिंह, रानू सिंह, सोनू सिंह, वीरेन्द्र, सूकट, बृजेष, आगम सिंह, भोले, गिरधारी, रिंकू, विनोद, दिनेष, जयप्रकाष, आनन्द सिंह, विजयनरायन सिंह, निरंजन सिंह, राजेष सिंह, आषीष सिंह, राजा सिंह, सोनू सिंह, उमेश सिंह, झब्बन सिंह, वीरभद्र सिंह, नग्गू पांडे, चंदू पांडे, आलोक सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, पिन्टू सिंह जंगबहादुर सिंह अरविन्द नन्हे सिंह सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *