दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

आज़मगढ़।
मेहनाजपुर थाने के दुहूरू डीहवा गांव में स्थित यादव जनसेवा केंद्र एवं बड़ोदा यूपी ग्रामीण बैंकिंग सेवा केंद पर सोमवार को एक मनबढ़ किस्म का व्यक्ति आया और जनसेवा केंद्र में घुसकर लूटपाट एवं कंप्यूटर को तोड़कर फेंक दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रांजल यादव पुत्र भुलाई यादव निवासी ग्राम खिजरपुर पोस्ट नेवला थाना मेहनाजपुर एक जनसेवा केंद्र व बैंकिंग सेवाचलते हैं। इनकी दुकान डुहूरू डिहवा में है। सोमवार को वह अपने जनसेवा केंद्र बैठे थे। दिन में करीब 11:00 बजे के आसपास विजय तिवारी पुत्र बेचू तिवारी ग्राम मोकलपुर अचानक आकर के उनकी दुकान पर रह रहे अरविंद यादव पुत्र अवधू से भीड़ गया। मारपीट कर दुकान पर रखा हुआ जन सेवा केंद्र का कंप्यूटर तोड़ दिया और धमकाते हुए चला गया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *