एसडीएम न्यायिक मेंहनगर ने 30 अगस्त तक बयान के लिए बुलाया

साल 2008 और 2009 में हुआ था दोनों सड़क हादसा

दोनों घटना में तीन की हुई थी मौत, 22 हुए थे घायल

आजमगढ़।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर और गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के पास वर्षों पहले रोडवेज की बस से हुए दो सड़क हादसों में गई तीन लोगों की जान और 22 लोगों के घायल होने के मामले की जांच शुरू हुई है। डीएम विशाल भारद्वाज द्वारा इन दोनों ही मामलों की जांच एसडीएम न्यायिक मेंहनगर को सौंपी है। इन दोनों मामलों से जुड़े लोगों का बयान और आपत्ति दर्ज करने के लिए एसडीएम ने 30 अगस्त तक संपर्क करने की बात कही है।
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 17 फरवरी 2008 की रात 10:30 बजे अंबेडकर नगर डिपो की बस कहीं जा रही थी। अतरौलिया थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो गांव के पास बस अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 22 लोग घायल हो गए। सघन इलाज के बाद घायलों की हालत ठीक हुई। इनमें से कई घायल अभी भी उसे हादसे का दंश झेल रहे हैं। 6 मई 2008 को डीएम द्वारा जांच एसडीएम न्यायिक मेंहनगर को सौंपा है। इसी क्रम में गंभीरपुर थाने के रानीपुर रजमो गांव के पास 18 जून 2009 को रोडवेज बस के धक्के से बाइक सवार की मौत हो गई थी। इस मामले में डीएम ने 8 दिसंबर 2009 को जांच सौंपी है। तभी से जांच चल रही थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए एसडीएम ने दोनों ही मामलों में परिवार के लोगों से साक्ष्य और आपत्ती 30 अगस्त तक दाखिल करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *