मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और गनर की हत्या में था शामिल

गिरफ्तारी न होने पर घोषित किया गया था 25 हजार का इनाम

बदमाश के पास से एक पिस्टल और कारतूस हुआ बरामद

दैनिक भारत न्यूज ब्यूरो

मऊ।
बांदा जेल में बंद गाजीपुर जिले के माफिया मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी और मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्या व उनके गनर की हत्या मामले में सह अभियुक्त एवं गैगस्टर एक्ट में साल 2010 से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मऊ जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को गिरफ्तार किए गये इस बदमाश की पुलिस को बीते 13 साल से तलाश थी। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश रामदुलारे उर्फ दुलारे पुत्र बेचू हरिजन है। वह चंदौली जिले के सकलडीहां थाने के पवरा गांव का निवासी है। एसपी ने बताया की संगठित अपराध, अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को एसओजी/सर्विलांस व थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब पांच अक्टूबर 2023 समय लगभग रात्रि 10 बजे के करीब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मतलूपुर मोड़ के पास से मुख्तार अंसारी (आईएस 191 का सरगना) गिरोह का नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्या व गनर की हत्या मामले में सह अभियुक्त शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे पुत्र बेचू हरिजन निवासी पवरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्या निवासी फत्तेपुर थाना रानीपुर व गनर सतीश कुमार की वर्ष 2010 में हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना दक्षिणटोला में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज है। इस मामले के ज्यादातर आरोपी गिरफ्तार हैं। यह फरार चल रहा था। गुरुवार की रात को उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसकी तलाश में बीते तेरह साल से लगी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *